जन सूचना पोर्टल 2024 jansoochna.rajasthan.gov.in Jan soochna Portal

Jan soochna Portal – नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में राजस्थान जन सूचना पोर्टल योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने का जा रहे हैं। Jan soochna Portal राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल www.jansoochna.rajasthan.gov.in के बारे में सारी आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे तथा विस्तार से इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे। राजस्थान jansoochna.rajasthan.gov.in जन सूचना पोर्टल 2024 आपको राजस्थान राज्य में चल रही योजनाओं के गतिविधि आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जन सुचना पोर्टल में आपको राशन कार्ड लिस्ट तथा श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी, सूचना का अधिकार. समाजिक सूचना पेंशन लाभार्थी e-mitra (ई-मित्रा) इत्यादि की जानकारी आपको एक ही जगह पर पर मिलेगी।

तो चलिए अब Jan suchna Portal की सारी विशेषताओं को विभिन्न चरणों द्वारा समझते हैं। हम इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी लाभार्थियों के लिए हर एक मुख्य बिंदु को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए आपको हमारी यह सलाह है कि आप इस वेब पेज को अंत तक पढ़े तथा सारी आवश्यक योजना का लाभ लेने के लिए पेज को बुकमार्क कर लें।

In This Post

Jan soochna Portal

सबसे पहले हम बात करेंगे Jan soochna Portal Yojana आखिर है क्या? जन सुचना पोर्टल योजना के क्या लाभ है। इससे किसानों को क्या लाभ होगा? जन सूचना पोर्टल से ग्रामीणों को क्या लाभ होगा? आदि जैसी विशेष जानकारी पर पहले बात करते हैं। जन सूचना पोर्टल राजस्थान jansoochna.rajasthan.gov.in के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा इसकी शुभारंभ की गई । जन सूचना पोर्टल को मुख्यमंत्री जी ने 13 सितंबर 2019 को लांच किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 13 सितंबर 2019 को प्रदेश के नागरिकों को संबोधित करते हुए इस पोर्टल को लागू किया गया।  जिसमें पूरे राज्य के 60 विभागों की 104 योजनाओं और सेवाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारी हर एक व्यक्ति प्राप्त कर सकता है।

जन सूचना पोर्टल का सबसे अहम भाग्य है कि कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की गतिविधियों इनकी रुकावट तथा योजना में होने वाले खर्च। योजना से मिलने वाले लोगों का लिस्ट जन सुचना पोर्टल राजन कार्ड लिस्ट किसान Jan soochna Portal सारी योजनाओं को एक जगह संगठित कर कर इस पोर्टल पर रख दिया गया है।  इस पेज से आप आयुष्मान भारत योजना तथा आयुष्मान गोल्ड कार्ड योजना की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

किसान जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2024

इस योजना के अंतर्गत पोर्टल के माध्यम से किसानों श्रमिकों को अपने वार्ड में हो रहे कार्य की लागत कार्य में आ रही गतिविधि रुकावट अपने वार्ड पंचायत में क्रिया विनीत सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह मिलेगी।  यह सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 42 को  वित्त करता है राजस्थान के लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी । जन सुचना पोर्टल राजस्थान पर जाकर सभी किसान अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं और उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।  साथ ही साथ यहां से आप किसान राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।

राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा अगर अपने वार्ड में किसी योजना को चालू करने की आवश्यकता है तो उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर राजस्थान सरकार का विशेष ध्यान है ताकि राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो सके।

राजस्थान Jan soochna Portal 2024 का उद्देश्य

मुख्य रूप से इसका उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों की कठिनाइयों को दूर करना है क्योंकि हम जानते हैं कि पहले राजस्थान के नागरिकों को किसी भी प्रकार की आवश्यक जानकारियां प्राप्त करने में या उससे लाभ लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। फिर भी उन्हें सही ढंग से आवश्यक जानकारी नहीं मिल पाती थी। इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने इस राजस्थान जन सूचना पोर्टल jansoochna.rajasthan.gov.in की शुरूआत की । इस Jan soochna Portal के द्वारा राज्य के आमजन को सरकारी योजनाओं और सेवाओं से जुड़ी सूचनाएं पूर्ण रूप से व्यापक रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का उद्देश राजस्थान के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास है।

जन सूचना पोर्टल योजना आवश्यक जानकारी

हमने आपको बताने में काफी खुशी हो रही है कि राज सरकार की यह पहल जन सूचना पोर्टल काफी उन्नति पर है। इसमें विभाग ने अब तक राज के लगभग 28 विभागों की 149 योजनाओं को सेवाओं से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई है और लगातार समय-समय पर जन सूचना पोर्टल पर जानकारियां का दायरा और भी अधिक बढ़ाया जा रहा है इसमें नई योजनाएं और प्रावधान जोड़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का कहना है कि इस सूचना का अधिकार अधिनियम की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।

अगर आप भी सभी तरह की योजनाएं कार्यक्रम अभियान से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्थान सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं हमने नीचे अपने इस पेज पर सभी 28 विभाग की 54 योजनाओं की लिस्ट विस्तार पूर्ण तरीके से दिया है इन योजनाओं की जानकारी आप यहां से भी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मैं जन सूचना पोर्टल से राशन कार्ड लिस्ट देख सकता हूं?

निश्चित तौर पर आप देख सकते हैं क्योंकि इस पोर्टल पर सरकार ने सारी जानकारियां एकत्रित की है आप अपना लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन कर सकते हैं किसान भाई फसल क्षति के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप इसके जरिए राशन कार्ड अप्लाई भी कर सकते हैं। जन सूचना पोर्टल से कृषि अनुदान लाभ भी मिलेगा । साथ साथ ही साथ आपको अगर अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। तो इसके लिए भी आप यहां से अप्लाई कर सकते हैं अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

नरेगा तथा मनरेगा में अपना लिस्ट चेक कर सकते हैं या इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। अब हम नीचे स्थान पूर्ण तरीके से इस पोर्टल के उपयोग के विषय में बात करेंगे कि आखिर यह पोर्टल किस प्रकार काम करता है और इसका उपयोग आपको कैसे उपयोग करना है। सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे तक पढ़े हैं और इसका लाभ लें।

jansoochna.rajasthan.gov.in के मुख्य बिंदु

योजना का नामराजस्थान जन सूचना पोर्टल
शुरुवात की तिथि13 सितम्बर 2019
किनके द्वारा शुरु हुईमुख्यमंत्री अशोक गहतोल जी
विभागराजस्थान सरकार
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/

Jan soochna Portal योजना के लाभ

हमने जैसा कि आपको बताया कि आप अपने पंचायत वार्ड तथा डिस्ट्रिक्ट में चल रहे योजना की जानकारी आप इस पोर्टल का उपयोग करके ले सकते हैं इसके लिए आपको इस पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा। इसके होम पेज पर विवरण के साथ आपको हर तरह की योजना की जानकारी इकट्ठा मिलेगी। आप अपने पंचायत अथवा वार्ड मैं कार्यरत योजना की सूची लागत तथा अगर इसमें किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो डायरेक्ट पोर्टल का इस्तेमाल करके शिकायत दर्ज कर पाएंगे और भी अनेक प्रकार की लाभ आपको नीचे चरणों में बताई जा रही है। लाभार्थी कोई सलाह दी जा रही है इस पेज को अंतत पढ़ें।

  • इस योजना का उद्देश्य भ्रष्टाचार और रिश्वत को खत्म करना है।
  • राजस्थान के कोई भी व्यक्ति घर बैठे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का आकलन खुद से कर सकते हैं।
  • राज के लोगों को किसी भी विशेष योजनाओं और उससे सुरी सेवाओं की जानकारी जो पहले राज के द्वारा आरटीआई के माध्यम से दिया जाता था। अब यह सभी जानकारी जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।

क्या मैं जन सूचना पोर्टल राशन से कार्ड लिस्ट देख सकता हूँ?

बिल्कुल आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2024 का उपयोग करके अपने राशन कार्ड की लिस्ट को चेक कर सकते हैं। स्टेटस जान सकते हैं और इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। राज्य सरकार के द्वारा इस बात की पूरी पुष्टि की गई है कि राज की कोई भी व्यक्ति जो यह जानना चाहे कि उनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं अगर है नहीं है तो वह इस पोर्टल का उपयोग करके अपना नाम जुड़वा सकते हैं अगर उन्होंने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर दिया है तो स्टेटस को चेक कर सकते हैं अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो रही है। तो इसके लिए वह इस पोर्टल का उपयोग करके आवेदन भी कर सकते हैं। अगर विभाग के द्वारा किसी प्रकार रिश्वत मांगी जा रही है तो इसके लिए इस Jan soochna Portal पर शिकायत दर्ज करने के भी अनुभाग उपस्थित हैं। जहां से लाभार्थी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और शिकायत की स्तिथि का जांच भी कर सकते हैं।

जन सूचना पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें?

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज से शिकायत समस्या दर्ज कर कर दिखाया होगा आप इस विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने राजस्थान संपर्क पोर्टल खुलेगा यहां से शिकायत दर्ज करने के विकल्प की खोज करें और उस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें में आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर शिकायत दर्ज करें और शिकायत से जुड़ी दस्तावेज अपलोड करें आदि भरनी होगी
  • इन सभी जानकारी को भरने के बाद आप समिट के लिंक पर क्लिक करें।

जन सूचना पोर्टल में विभागो के नाम

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  • जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • खान एवं भूविज्ञान विभाग
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • प्रशासनिक सूचना विभाग
  • राजस्व विभाग जुड़े है |

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर कैसे जुड़े?

  • इसके लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • अब क्लिक हेयर के लिंक को खोलें
  • उसके बाद सेवाओं या योजनाओं के लिंक पर क्लिक करें
  • अंतत: आपके सामने योजनाओं का पेज खुलेगा जिस पर आप किसी भी योजना के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए उस योजना के लिंक पर क्लिक करें।

जन सूचना पोर्टल पर योजना का लिस्ट

जन सूचना पोर्टल फ्रिज इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उनमें से कुछ योजनाओं का विवरण हमने नीचे किया है और सारी योजनाओं को के विवरण को देखने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। हम यहां कुछ योजनाओं से जुड़ी साड़ी आवश्यक और पोर्टल पर बताए जा रहे सूचना के विषय में आपको बताने जा रहे ।हैं ताकि आप पूर्ण रुप से यह समझ पाए क्या इसका उपयोग किस प्रकार होगा और कैसे कैसे जानकारी आपको जन सूचना पोर्टल के माध्यम से मिलेगी।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)

  • राशन कार्ड के बारे में जानकारी
  • राशन कार्ड की दुकान के बारे में जानकारी
  • एनएससी लाभार्थियों की जानकारी
  • अपने क्षेत्र में राशन कार्ड धारक की जानकारी
  • राशन की दुकानों के बारे में एरिया वाइज जानकारी
  • लंबित अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी

सामाजिक सुरक्षा लाभार्थी की जानकारी

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्रता नियम
  • पेंशन डीटेल्स
  • पेंशन लाभार्थियों की जानकारी

शॉर्ट टर्म फार्मर लोन इनफार्मेशन से संबंधित जानकारी

  • शॉर्ट टर्म क्रॉप लोन योजना से संबंधित जानकारी
  • बैंक, ब्रांच एवं पीएसीएस वाइज क्रॉप लोन संबंधित जानकारी

राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित जानकारी

  • पैकेज कोड
  • पैकेज अमाउंट
  • डेट ऑफ ट्रांजैक्शन

जन सूचना पोर्टल jansoochna.rajasthan.gov.in

साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदनView
PHD पानी के नल के कनेक्‍शन के आवेदन की सूचनाView
पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना जानकारी, लिस्‍ट, स्‍टेटसView
गर्भावस्‍था, बाल ट्रैकिंग और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रबंधन प्रणालीView
न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचनाView
राशन कार्ड धारकों की जानकारीView
सड़क काटने की अनुमति हेतु आवेदनView
जन संसाधन विभाग की वर्षा योजनाView
राज पोषणView
राजस्‍थान किसान कर्ज माफी योजनाView
राजस्‍थान पुलिसView
राजस्‍थान कर बोर्डView
राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचनाView
डिजिटल साइन जमाबन्‍दी की रिपोर्टView
राजस्‍व विभाग जैसे राजस्‍व भू नक्‍शाView
रीको पानी कनेक्‍शन के आवेदन की सूचनाView
राजस्‍थान कौशल एवं आजीविका विकास निगमView
सूचना का अधिकार (RTI)View
जल संसाधन विभाग की परियोजनाओं की विशेषताएंView

ऑनलाइन योजना जन सूचना पोर्टल

अल्‍पसंख्‍यक मामलों और वक्‍फ विभागView
प्रशासनिक प्रगति रिपोर्टView
आबकारी विभाग की प्रशासनिक रिपोर्टView
राजस्‍व मंडलView
मुख्‍यमंत्री लघु अद्योग प्रोत्‍साहन योजना राजस्‍थानView
सिटिजन चार्टरView
गिरदावरी की नकलView
कोविडView
कृषि विभागView
स्‍कूल शिक्षा विभागView
जैव ईधन की जानकारीView
प्रशासनिक सुधार और समन्‍वय विभाग की विभागीय जानकारीView
(CAD) बीकानेर की विभागीय जानकारीView
आपदा  प्रबंधन की विभागीय जानकारी, राहतView
आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की जानकारीView

Jan Suchna Portal

मत्‍स्‍य पालन विभागीय जानकारीView
वन नीतिView
भूजल विभागीय जानकारीView
विभागीय पैम्‍फलेटView
होमगार्डस विभाग की विभागीय योजनाएंView
गोपालन विभाग की योजनाऐंView
निदेशालय महिला अधिकारिताView
ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशनView
विद्युत निरीक्षक विभाग राजस्‍थानView
विद्युत के उपभोक्‍ताओं से सम्‍बन्धित जानकारीView
ई-मित्रView
ई-मित्र प्‍लसView
रोजगारView
ई-पंचायतView
ई-उपापनView
ई-वे‍ बिलView
आबकारी विभागView
ऍफ आई आर की स्थिति (FIR Status)View
वन अधिकार अधिनियम एफआरए, सामुदायिक वन अधिकारView
उचति मूल्‍य की दुकानों की जानकारी (फ्री राशन दुकान)View

जन सूचना पोर्टल की सभी योजनाओं की सूची

गौशाला पंजीकरणView
जी-एस-टी (GST)View
उच्‍च और तकनीकी शिक्षाView
उद्यान विभागView
समेकित बाल विकास सेवाएंView
जन आधारView
कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा योजनाView
श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारीView
विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचनाView
लाइसेंस नवीकरण आवेदन पत्रView
मदरसा/स्‍कूलों की सूचीView
मुकदमेबाजी सूचना ट्रैकिंगView
स्‍वायत शासन विभागView
केन्‍द्र/राज्‍य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख लोक कल्‍याणकारी योजनाऐंView
महात्‍मा गांधी नरेगा श्रमिक जानकारीView
खनन और डी एम एफ टीView
एमएसएमई लाइसेंस आवेदन की सूचनाView
मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क दवा एवं जांच योजनाView
खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की जानकारीView
पालनहार योजनाView

Rajasthan Jan Suchna Portal Yojana

साथिन सूचीView
शौचालय योजनाओं के लाभार्थीView
वरिष्‍ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजनाView
अल्‍पकालीन फसली ऋणView
सिलिकोसिस रोगी की रिपोर्टView
सिंधु दर्शन तीर्थयात्रा योजनाView
सामाजिक न्‍याय छात्रवृति योजनाView
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थीView
सोसाइटी रजिस्‍ट्रेशन एप्‍लीकेशनView
विशेष योग्‍यजनों के लिए योजनाView
राजस्‍व खुफिया निदेशालयView
राज्‍य बीमा और प्रावधायी निधि विभागView
राजस्‍व न्‍यायालय प्रबंधन प्रणालीView
पर्यटन परियोजना स्‍वीकृती के आवेदन की सूचनाView
कोषागार और लेखाView
जनजाति क्षेत्रीय विकासView
नगरीय विकास एवं आवासन विकास एवं आवासन विभागView
जन संसाधन विभाग की जल संग्रहण योजनाView
बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचनाView

हेल्प लाइन नंबर

हमारे द्वारा जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2024 की सारी नई और आवश्यक जानकारी आपको प्रदान की जा चुकी है अगर आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो जन सूचना होटल के द्वारा कुछ हेल्प लाइन नंबर तैयार किए गए हैं उसके जरिए भी आप कॉल करके या ईमेल के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या शिकायत दर्ज कर सकते हैं जो निम्नलिखित है।

  • राजस्थान जन सूचना पोर्टल का हेल्प लाइन नंबर
  • 18001806127
  • 141-515 3222-21116
  • 0141-222 1424/ 1425
  • 9413387309
  • jansoochna@rajasthan.gov.in & rksharma@rajasthan.gov.in

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon